कानपुर, जून 24 -- चकेरी। रेलबाजार में उधार की रकम वापस मांगने पर आरोपित चार सगे भाइयों ने युवक को पीटा। लोहे की रॉड से वार कर लहूलुहान कर दिया। पीड़ित ने रेलबाजार थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। रेलबाजार के मीरपुर निवासी जुनैद के अनुसार, उन्होंने कुछ माह पहले इलाके के दोस्त फैजान को करीब बीस हजार रुपये उधार दिए थे। लेकिन, समय बीतने के बाद भी फैजान रुपये वापस नहीं कर रहा था। इस पर वे सोमवार की शाम को आरोपितों के पास रुपये मांगने गए थे। लेकिन, फैजान ने अपने भाई शिरान, जीशान और मुन्ना के साथ मिलकर उन्हें पीटा। पीड़ित ने रेलबाजार थाने में शिकायत की। थाना प्रभारी बहादुर सिंह ने बताया, आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...