रामपुर, मई 14 -- शहजादनगर थाना क्षेत्र के मिलक मोहम्मद बख्श गांव निवासी शाकिर खां ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि उसकी मां ने वर्ष 2023 में भोट थाना क्षेत्र के करीमपुर शर्की गांव निवासी उसके फुफेरे भाई आसिफ खां को छह माह के लिए एक लाख रूपये की रकम उधार दी थी।छह माह बीत जाने के बाद उसकी मां ने उधार की रकम वापस मांगी तो आरोपी टाल मटोल करता तथा गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगा। आरोप है कि सात मई को सुबह 11 बजे वह आरोपी के घर उधार की रकम वापस मांगने गया तो आरोपी गाली गलौज कर मारपीट करने लगा तथा धारदार हथियार से हमला कर उसकी बांये हाथ की कनकी उंगली काट दी। इसके बाद आरोपी बंदूक से गोली मारने की धमकी देने लगा।इस दौरान मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र होता देख उसके मौके से भाग कर अपनी जान बचायी।पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ रिपेार...