हापुड़, सितम्बर 20 -- कोतवाली क्षेत्र के परतापुर रोड स्थित विक्रांत कॉलोनी में महिला ने उधार दी रकम को वापस मांगने पर मौसा ने मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने महिला समेत दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस में दर्ज मुकदमे में मोहल्ला विक्रांत कॉलोनी निवासी नजराना ने बताया कि उसके मौसा आकिल और मौसी जायदा पास के मकान में रहते है। अपनी महिला आई डी पर किश्त निकाल कर अपनी मौसी को दस हजार रुपये दिए थे। समय बीत जाने के बाद रुपये वापस मांगे तो गाली गलौज कर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देते है। 13 सितंबर की रात को करीब आठ बजे अपने घर के बाहर खड़ी थी। मौसा आकिल आकर गाली गलौज कर लात घूसों से मारपीट कर दी। जिससे वो घायल हो गई। शोर सुनकर लोगों को आता देखकर मौसा जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। कोतवाली प्रभारी नि...