बरेली, जनवरी 26 -- यूपी के बरेली से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां उधार की रकम वापस मांगने पर दबंगों ने उसके निकाह के फंक्शन में घुसकर दूल्हे से मारपीट की। मौके पर मौजूद बारातियों ने किसी तरह दूल्हा-दुल्हन को बचाया। उधर, मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं, दूल्हे ने छह आरोपियों के खिलाफ थाना कैंट में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। ये मामला बरेली के कैंट थाना क्षेत्र के मोहपुर वार्ड पांच का है। मोहम्मद रुखसार ने बताया कि गांव के ही अफसर खान ने उनसे दो लाख रुपये उधार लिए थे। 21 जनवरी को उनका निकाह था, जिसके चलते उन्होंने रुखसार से तकादा किया था। इस पर निकाह वाले दिन अफसर खान, मोहम्मद अली, गफूरी, मुजफ्फर व मुदस्सिर उनके फंक्शन में पहुंच गए और मारपीट की। रिश्तेदारों ने उन्हें बमुश्किल बचाया। इसके बाद 23 जनवरी को जब उ...