कानपुर, मई 13 -- चकेरी। दहेली सुजानपुर में उधार में दी हुई रकम वापस मांगने पर आरोपित ने युवक को पीटा। साथ ही कार में तोड़फोड़ कर युवक के सिर पर ईंट-पत्थर से वार कर दिया। इसके बाद पीड़ित ने चकेरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया। दहेली सुजानपुर निवासी अक्षय सोनी के अनुसार, उनकी पहचान के रितेश गौतम ने करीब छह माह पहले उनसे समस्या बताकर पांच हजार रुपये उधार लिये थे। लेकिन, समय बीतने पर आरोपित ने रकम वापस नहीं की। इस पर उन्होंने आरोपित से रुपये मांगना शुरू किया तो वह टाल मटोली करता था। अक्षय ने बताया, 11 मई को उन्होंने आरोपित को फोन कर रकम वापस मांगी। कुछ देर बाद आरोपित उनके घर पर आ गया और गालीगलौज करने लगा। विरोध करने पर आरोपित ने मारपीट की। साथ ही उनकी कार में तोड़फोड़ कर अक्षय के सिर पर ईंट से वार कर दिया। इससे वह लहुलुहान हो गए। इसके बाद आरोपित...