मुजफ्फर नगर, जून 17 -- उधार की रकम मांगने पर दुकानदार के साथ दबगों द्वारा मारपीट की गयी। मारपीट मे घायल हुए दुकानदार का अस्पताल मे उपचार कराया गया। पीड़ित ने थाने पहुंचकर कार्रवाई की मांग की है।वहीं घटना को लेकर तनाव की आशंका व्याप्त हो गयी है। भोपा थाना क्षेत्र के गांव नंगला बुज़ुर्ग निवासी मौ. उवेश ने तहरीर देकर बताया की वह गांव मे ही किरायाना की दुकान करता।गांव के ही तीन युवकों पर उसके 52 हज़ार रूपये उधार के शेष हैं। तीनो युवक दबगई दिखाकर ज़बरदस्ती सामान को उधार ले जाते हैं। सोमवार को एक आरोपी पुन सामान लेने आया तो उवेश ने उधार सामान देने से इनकार कर दिया जिसपर आरोपी ने गाली गलौज व देख लेने की धमकी देकर चला गया। कुछ देर बाद तीन आरोपी उसकी दुकान पर चढ़ आये और लाठी डंडो तथा धारदार हथियारों से मारपीट कर उवेश का दात तोड़ दिया। शोर सुनकर आये आस प...