कानपुर, जून 8 -- चकेरी। जाजमऊ में उधार रकम वापस मांगने पर आरोपित ने अपने साथी के साथ मिलकर युवक को पीटा, जिसके बाद पीड़ित ने जाजमऊ थाने में मामले की शिकायत की है। जाजमऊ के सरैयां निवासी मोहम्मद आरिफ उन्नाव की एक टेनरी में काम करते हैं। आरिफ के अनुसार, करीब तीन माह पहले उन्होंने इलाके के एक युवक को जरूरत के चलते दस हजार रुपये उधार दिए थे। लेकिन, एक माह से ज्यादा समय होने पर उन्होंने रुपयों के लिए टोकना शुरू किया तो आरोपित टाल मटोली करने लगा। मामले को तीन माह बीत जाने पर, बुधवार को उन्होंने आरोपित फिर से रुपये देने के लिए टोका तो आरोपित विवाद करने लगा। इसके बाद वे टेनरी चले गए। अगले दिन गुरुवार को जब वे टेनरी से लौट रहे थे तो आरोपित ने अपने एक साथी के साथ उन्हें रोका और गाली गलौज कर मारपीट करने लगे। थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्र ने बताया, त...