रुडकी, सितम्बर 16 -- मोहल्ला पठानपुरा में उधार लेन-देन के मामले ने कुछ दिन पहले हिंसक रूप ले लिया था। घटना में एक किशोर को गंभीर चोटें आई थीं। अब आरोपी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मंगलवार को दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कस्बे के मोहल्ला पठानपुरा निवासी तसलीम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके पड़ोसी झगड़ालू प्रवृत्ति के हैं। एक पड़ोसी इस्लाम ने ईद के समय उनसे पांच हजार रुपये उधार लिए थे और तीन महीने में वापस करने का वादा किया था। समय पूरा होने के बाद भी आरोपी ने रुपये लौटाने में आनाकानी की। 31 अगस्त को शाम 4 बजे पीड़ित ने अपने बेटे अमन को आरोपी के घर रुपये मांगने के लिए भेजा। आरोप है कि आरोपी इस्लाम और उनके भाई अब्दुल्ला ने किशोर को घर में बंद करके गाली गलौज करते हुए मारपीट की। पी...