मुरादाबाद, अक्टूबर 7 -- उधार की रकम वापस मांगने पर दंपति को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित पक्ष ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। नगर के मोहल्ला काशीराम कॉलोनी निवासी शक्ति सिंह ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कहा कि कुछ दिन पूर्व उसने अपने पड़ोसी को 11000 रुपए उधार दिए थे,आरोप है कि मंगलवार की सुबह उसकी पत्नी पुष्पा देवी ने जब उसने अपने पैसे वापस मांगे, तो आरोपी ने अपने भाई और पिता के साथ मिलकर उसके साथ गाली-गलौज के बाद मारपीट शुरू कर दी, जब उसने अपनी पत्नी को बचाने का प्रयास किया, तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट कर उसे भी घायल कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...