सिद्धार्थ, सितम्बर 15 -- सिद्धार्थनगर, वरिष्ठ संवाददाता। खेसरहा पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने खेसरहा क्षेत्र के बेलउख गांव के पास बगीचे में हुई युवक की हत्या के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से मृतक की सोने की चेन भी बरामद कर लिया है। एसपी ने घटना का खुलासा करने वाली टीम को 15 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया है। दोनों आरोपित मृतक के मित्र थे। एसपी डॉ.अभिषेक महाजन ने रविवार को पुलिस लाइंस सभागार में पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि 12 सितंबर को खेसरहा थाना क्षेत्र के बेलउख गांव के पास विशम्भर राय के बगीचे में युवक की निर्मम हत्या कर दी गई थी। शव की शिनाख्त आकाश गुप्त पुत्र लालमन गुप्त निवासी ग्राम बनुहिया बुजुर्ग थाना खेसरहा के रूप में हुई। घटना के शीघ्र खुलासा के लिए एसओजी व पुलिस की संयुक्त...