बांदा, मई 20 -- बांदा। संवाददाता शहर कोतवाली क्षेत्र छाबी तालाब की रहनेवाली सीता वर्मा पत्नी मिठाईलाल के मुताबिक, कुछ दिन पूर्व अपने पति को नया रिक्शा खरीदने के लिये 70 हजार रुपये पोस्ट आफिस से निकालकर दिए थे। पति रिक्शा नहीं ले पाया, तो पैसा घर में रखा था। पांच मई को मोहल्ले के लक्ष्मी वर्मा के बेटे कुशल का विवाह होना था। लक्ष्मी वर्मा, उसकी पत्नी कुन्ती व बेटे राकेश ने पति से दस दिनों के लिए उधार रुपये मांगे। उन्हें एक लाख रुपये दिए। 14 मई को रकम वापस करनी थी पर नहीं दी। तगादा करने पर लक्ष्मी ने अपने परिवार के साथ हमला कर दिया। मोहल्ले के लोगों ने जान बचाई। पीड़िता की तहरीर पर लक्ष्मी वर्मा, पत्नी कुंती, बेटे राकेश और कुशल, विनय वर्मा पुत्र भागवत और धीरेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...