अंबेडकर नगर, मई 31 -- दुलहूपुर, संवाददाता। कटका थाना क्षेत्र के मुंडेरा बाजार में गुरुवार देर शाम आभूषण व्यवसायी की बाइक की डिग्गी तोड़ कर लाखों रुपए के जेवरात व नगदी चोरी होने की घटना पुलिस की जांच में फर्जी निकली। पुलिस जांच के दौरान सराफा व्यवसायी ने स्वीकार किया कि आर्थिक तंगी और उधारी से बचने के लिए उसने फर्जी कहानी गढ़ी थी। ताकि उधार के पैसे जमा न करना पड़े। कटका थाना क्षेत्र के ग्राम बबुरा निवासी धर्मेंद्र सोनी पुत्र विष्णु कुमार ने गुरुवार को पुलिस से शिकायत करते हुए बताया था कि शनिचरी बाजार मुंडेरा में उसकी ज्वैलरी की दुकान है। प्रतिदिन की तरह वह अपनी दुकान बंद कर गुरुवार की देर शाम 8:15 बजे बैग में करीब एक किलो दो सौ ग्राम चांदी का नया पुराना गहना, सोने के 15 ग्राम वजन के लाकेट, चेन, अंगूठी व 26 हजार रुपए नगद रखकर बैग समेत मोटरसाइक...