रुडकी, मार्च 1 -- महाराजपुर कलां में उधार का पैसा वापस मांगने पर युवक और उसकी पत्नी पर धारदार हथियारों से हमला किया गया। इसमें पत्नी को गंभीर हालत में देहरादून ले जाया गया है। पुलिस पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। महाराजपुर कलां निवासी राहुल पुत्र रामनरेश की कुछ रकम गांव के अश्वनी पुत्र पवन पर उधार थी। अश्वनी अक्सर घर नहीं मिलता था। शुक्रवार शाम राहुल को रास्ते में अश्वनी मिला, तो उसने पैसे लौटाने को कहा। इसे लेकर दोनों में तू तू मैं मैं हो गई। आसपास के लोगों ने दोनों को समझकर उनके घर भेज दिया। आरोप है कि कुछ देर बाद अश्वनी, उसके भाई जॉनी, विकास, पिता पवन, मां मांगी देवी धारदार हथियार लेकर राहुल के घर में घुस आए। उन्होंने राहुल और उसकी पत्नी बबीता को मारपीट कर घायल कर दिया। बचाने आए पड़ोसी नरेंद्र पुत्र ज्वाला को भी चोटें आई ...