मुरादाबाद, मई 21 -- दोस्ती के खातिर सिविल लाइंस निवासी कारोबारी को मेघालय निवासी कारोबारी ने 80 लाख रुपये उधार दे दिए। जरूरत पड़ने पर उधारी वापस मांगी तो उसके साथ मारपीट कर दी। साथ उी उलटा 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगते हुए धमकी भी दे डाली। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के जिगर कॉलोनी तिकोना पार्क निवासी शारिक अहमद मूल रूप से मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स के रहने वाले हैं। और मुरादाबाद में पीतल व्यापारी हैं। तहरीर देते हुए बताया कि जिगर कॉलोनी निवासी उबीद उल्लाह को दोस्ती के खातिर दस माह पूर्व 80 लाख रुपये उधार दिए थे। जरूरत पड़ने पर जब रकम वापस मांगी तो देने में टालमटोली दिखाई। आरोप है कि कई बार उधारी मांगने पर उबीद ने मारपीट भी कर दी। जिसके बाद एसएसपी से शिकायत भी की। फिर समझौता करके कुछ रुपये वापस भी दिए। लेकिन दोबारा वही स्थिति उत्पन्न हो गई। ...