मेरठ, नवम्बर 13 -- जानी क्षेत्र के एक परिवार ने लाखों की उधारी वापस मांगने पर दबंगों द्वारा अपने घर पर हमले का आरोप लगाया है। आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। सिसौला बुजुर्ग निवासी निसार अपने घायल परिजनों के साथ बुधवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचा। बताया कि उसने गांव के रहने वाले एक व्यक्ति को छह लाख की रकम उधार दी थी। आरोप है कि रकम वापस मांगने पर मंगलवार को आरोपी और उसके साथियों ने उसके घर पर हमला बोल दिया। लाठी-डंडों से लैस हमलावरों ने निसार के बच्चों और घर की महिलाओं सहित भतीजों की जमकर पिटाई की। इसमें कई लोग घायल हो गए। हमले के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए घर पर पथराव कर फरार हो गए। तहरीर देने के बावजूद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि पुलिस ने आरो...