प्रयागराज, जून 22 -- प्रयागराज। खुल्दाबाद थाना क्षेत्र निवासी एक युवक को उधारी रुपये मांगना महंगा पड़ गया। आरोपितों ने जातिसूचक अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। खुल्दाबाद के हिम्मतगंज निवासी राहुल सोनकर की तहरीर के अनुसार वह 15 जून की रात किराना की दुकान पर सामान लेने गया था। दुकान पर प्रीतमनगर निवासी ओमबाबू पहले से मौजूद था। महाकुम्भ के दौरान राहुल ने ओमबाबू को कुछ रुपये उधार दिए थे। जब राहुल ने अपना बकाया रुपये मांगा, तो ओमबाबू ने देने से मना कर दिया। इसके बाद अपने साथी राजेश, लकी, हनी, वैभव व अंकुर के साथ मिलकर मारपीट करते हुए दोबारा रुपये वापस मांगने पर जान से मारने तक की धमकी दी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...