शामली, जून 12 -- लाखों रुपये की उधारी रकम लेने के लिए आये व्यापारी पर कई लोगों ने मिलकर जानलेवा हमला कर दिया। घटना के संबंध में न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध मामला पंजीकृत करते हुए कार्यवाही शुरू करती है। प्रतीक अग्रवाल पुत्र श्री घनश्यामदास निवासी मोहल्ला हनुमान रोड निकट भारतीय स्टेट बैंक शामली ने न्यायालय के आदेश मामला पंजीकृत करते हुए बताया कि बिलाल अंसारी निवासी खन्द्रावली व सादीन निवासी हाथी करौदा तथा आलम खान निवासी मोहल्ला नौकुआं शामली से लाखों का माल उधार ले गए थे। पीड़ित ने अलग-अलग अपने रुपये की वापसी हेतू तकाजा किया तो उक्त लोगों ने लगातार पीड़ित को टाल दिया। 27 मार्च 2025 को शाम करीब 4 बजे बिलाल ने पीड़ित को फोन करके कस्बा कांधला में बुलाकर अपने पैसे लेने के लिए कहा तब पीड़ित अपने साथ खुर्शीद व सोनू को लेकर बस स्...