बस्ती, दिसम्बर 11 -- बस्ती। लालगंज पुलिस ने उधारी का रुपये मांगने पर मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने के मामले में केस दर्ज किया। पुलिस को दी तहरीर में रामचंदर गुप्ता निवासी थाल्हापार थाना लालगंज ने बताया कि विपक्षी जितेन्द्र निवासी अज्ञात ने उधार में तीन लाख रुपये लिया। 50 हजार रुपये बैंक, एक लाख रुपया मोबाइल एप से तथा डेढ़ लाख रुपया नकद लिया। वापस मांगने पर 10 से 20 दिन का समय मांगते रहे। बार-बार मांगने पर जान से मारने की धमकी देने लगे। इसी बीच पंकज चौधरी निवासी थाल्हापार ने कहा कि रुपया लौटाने की जिम्मेदारी मेरी है। इसके बाद भी रुपये नहीं लौटाया। पुलिस ने रामचंदर गुप्ता की तहरीर पर जितेन्द्र और पंकज चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...