ऋषिकेश, सितम्बर 16 -- कर्ज में डूबे मध्य प्रदेश निवासी मां-बेटे ने रविवार देर रात लक्ष्मणझूला क्षेत्र के नावघाट से गंगा में छलांग लगा दी। बेटा किसी तरह बच गया मगर मां गंगा के प्रवाह में लापता हो गई। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। सोमवार को एसडीआरएफ ने तलाशी अभियान चलाया, लेकिन महिला का सुराग नहीं मिला। पुलिस के मुताबिक यह घटना रविवार रात करीब 12 बजे की है। ग्वालियर, मध्य प्रदेश निवासी 26 वर्षीय यश श्रीधर मां 52 वर्षीय बीना श्रीधर के साथ ऋषिकेश आया था। दोनों देर रात स्वर्गाश्रम में नावघाट पहुंचे और गंगा में छलांग लगा दी। यश गंगा की लहरों के साथ किनारे पर पहुंच गया, लेकिन उसकी मां बीना लापता हो गई। यह भी पढ़ें- भारी बारिश से गिरा कच्चा मकान, मलबे में दबने से मां-बेटे समेत तीन की मौत, 5 घायल स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूच...