सुपौल, अगस्त 26 -- त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र स्थित एनएच327 ई पर चिलौनी नदी किनारे स्थित दुकान की घटना रविवार देर शाम की घटना, डेढ़ लाख लूटने का दावा, गंभीर स्थिति में चल रहा दुकानदार का इलाज त्रिवेणीगंज, निज प्रतिनिधि नगर परिषद क्षेत्र के एनएच 327 ई पर चिलौनी नदी किनारे स्थित गुमटी में पान दुकान चलाने वाले एक दुकानदार पर रविवार देर शाम तीन बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार, बदमाशों ने दुकानदार से उधारी में गुटखा मांगा, लेकिन मना करने पर गुस्से से धमकी देते हुए चला गया और कुछ देर बाद वापस आकर चाकू से कई वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। पीड़ित दुकानदार ने आरोप लगाया है कि हमलावर उन्हें गम्भीर रूप से घायल कर उसके दुकान से डेढ़ लाख रुपए नकद लूटकर फरार हो गए।जो उन्होंने आज ही बतौर ऋण लिया था। पीड़ित ने तीनों में से ए...