रामपुर, सितम्बर 18 -- कोतवाली क्षेत्र के शिकारपुर गांव निवासी जावेश ने तहरीर देकर बताया कि गांव निवासी फरमान ने उससे 3500 रुपये उधार लिए थे। आरोप है कि वह दूध लेने जा रहा था, इस दौरान रास्ते में फरमान मिला तो उसने रूपए मांगे, जिस पर आरोपी ने गाली गलौज शुरू कर दी। विवाद इतना बढ़ा कि फरमान ने चाकू से हमला कर दिया और उसके छोटे भाई रिजवान व अहमद हसन ने लाठी-डंडों से पीटा। साथ ही जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...