लखनऊ, सितम्बर 7 -- माल। उधारी मांगने पर दबंगों ने एक महिला और उसके देवर की जमकर पिटाई कर दी। बांके से हमले में महिला का देवर गंभीर रूप से घायल हुआ है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने जांच पड़ताल व कार्रवाई शुरू कर दी है। माल थाना क्षेत्र के अऊमऊ गांव की रज्जो पत्नी सर्वेश के मुताबिक उसने उधार दिए रुपये मांगे तो पड़ोसी सुरेंद्र व विपिन ने गाली गलौज करते हुए लात घूसों से उसकी पिटाई कर दी। आरोप है कि दबंगों ने घर में घुसकर चूल्हा आदि सामान भी तोड़ दिया। जब शोर सुनकर उसका देवर सत्यभान बचाने पहुंचा तो विपिन ने बांके से वार कर उसे घायल कर दिया। घटना को लेकर दोनों आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी गई है। थाना प्रभारी का कहना है कि पीड़ित की तहरीर ले ली गई है। मुकदमा दर्जकर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...