अंबेडकर नगर, सितम्बर 17 -- अम्बेडकरनगर। महरुआ बाजार में मंगलवार को उधारी मांगने से नाराज दबंगों ने युवक को बेरहमी से पीट दिया। जिससे गंभीर चोटें आई हैं। हाथ की हड्डी टूट गई है। पीड़ित ने मामले में मुकदमा दर्ज करने के लिए थाने में तहरीर दी है। महरुआ थाना क्षेत्र के महरुआ बाजार निवासी संजय सिंह पुत्र हरिनाथ सिंह मंगलवार को बाजार में स्थित घर पर थे। इसी दौरान शाम को सिलावट गांव के निवासी कुछ लोगों ने घर पर पहुंचकर भद्दी भद्दी गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए टूट पड़े। हॉकी डंडे से बेरहमी से पिटाई करते हुए लहूलुहान कर दिया। पीड़ित के अनुसार पिटाई में हाथ की हड्डी टूट गई। शरीर के अन्य हिस्सों में भी संजय सिंह को गंभीर चोटें आई हैं। शिकायत के अनुसार विपक्षी के ऊपर 25 हजार रुपए बकाया है। जिसकी मांग मारपीट में घायल संजय सिंह लगातार कर रहे...