बाराबंकी, मई 14 -- नन्दिूरा, बाराबंकी। घुघटेर कोतवाली क्षेत्र के ददेरा गांव निवासी विनोद कुमार ने अपने खेत में पड़े भूसे को लखनऊ के अमानीगंज निवासी अपने जीजा प्रमोद को बेचा था। मंगलवार को जब प्रमोद भूसा भरने के बाद पैसे दिए बिना जाने लगा और विनोद ने उसे रोका, तो दोनों में कहासुनी के बाद झड़प हो गई। प्रमोद ने गुस्से में पिकअप चढ़ा दी, जिससे विनोद गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस प्रभारी निरीक्षक बेचू सिंह यादव ने मामले पर टप्पिणी से इनकार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...