गोरखपुर, मई 26 -- कैंपियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के मुहम्मदपुर उर्फ जंगल बब्बन गांव में मुजुरी मार्ग पर स्थित मोईनाबाद वन चौकी के पास शनिवार की रात करीब आठ बजे रुपये के लेनदेन को लेकर कहासुनी के बाद जमकर ईंट-पत्थर चले। जिसमें कई लोग घायल हो गए। अफरातफरी मच गई और दहशत का माहौल हो गया। घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची तो सभी लोग अपने घरों में छिप गए। रविवार को केवटलिया टोले के प्रमोद कुमार निषाद ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कैम्पियरगंज क्षेत्र के मुहम्मदपुर उर्फ जंगल बब्बन गांव के टोला केवटलिया निवासी प्रमोद कुमार निषाद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 24 मई को करीब रात 8 बजे हम अपना बकाया 35 हजार रुपये तमजीत निवासी बंजारा टोला से मांगने लगे। तमजीत रुपये देने में आनाकानी करने लगा और गाली देने लगा। तब तक ब...