बदायूं, अक्टूबर 16 -- बदायूं। दातागंज कस्बे में सोमवार रात उधारी के रुपयों को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद के दौरान युवक और उसके ससुर पर जानलेवा हमला कर दिया गया। घायल युवक को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित पक्ष ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। प्रदीप गुप्ता निवासी मोहल्ला सड़क, कस्बा व कोतवाली दातागंज ने बताया कि उसके दामाद अंकित गर्ग पुत्र विनोद अग्रवाल निवासी नई सराय बदायूं के गुड्डू पुत्र नामालूम निवासी गौसनगर कस्बा दातागंज पर 50 हजार रुपये उधार थे। 12 अक्तूबर की रात करीब आठ बजे अंकित उधारी मांगने के लिए गुड्डू की दुकान पर गया था। उसी दौरान गुड्डू, उसके बेटे जुवैर, जावेद और सोहिल ने एक राय होकर गालियां देते हुए लाठी-डंडों और धारदार हथियार से हमला बोल दिया। हमले में अंकित के सिर पर गंभीर चोट आई और ...