मिर्जापुर, अगस्त 21 -- हलिया, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र की सिलहटा गांव निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर दुकान से उधारी सामान लेने का पैसा मांगने पर जान से मारने की धमकी देने की तीन लोगों के विरुद्ध तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। सिलहटा गांव निवासी अभिमन्यु ने बुधवार को शाम तहरीर देकर बताया कि गांव निवासी उदल, राजेंद्र, छोटकू बीते बुधवार को 4 बजे दिन मेरी परचून की दुकान पर आकर दुकान पर बैठी पत्नी रुक्मणी से सामान ले लिए रुपये मांगने पर गाली और जान से मारने की धमकी देकर चले गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव कुमार श्रीवास्तव बताया कि तहरीर के आधार पर तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...