एटा, फरवरी 8 -- उधारी के रूपये मांगने पर आरोपियों ने पीड़ित पर हमला कर दिया। लोहे की रॉड से हमला करने से पीड़ित काफी चोट आई है। मामले में पीड़ित ने दो आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली जलेसर के गांव बेरनी निवासी मुकेश कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि गांव के ही आरोपी संजीव पर सात हजार रूपये उधार है। रूपये मांगने पर टालता रहता है। आरोप है कि छह फरवरी को आरोपी संजीव, गुल्ला निवासी बेरनी जलेसर से रूपये मांगे। आरोप है कि दोनों आरोपियों ने मिलकर पीड़ित पर हमला कर दिया। लोहे की रॉड से हमला कर घायल कर दिया, जिससे काफी चोट आई है। आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पीड़ित ने दो आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। जलेसर पुलिस का कहना है कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्ता...