रामपुर, नवम्बर 11 -- उधारी के डेढ़ लाख रुपये मांगने पर एक व्यक्ति को पीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने एक नामजद सहित दो आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया है। नगर के मोहल्ला शीरी मियां निवासी अमान खां द्वारा कोतवाली में तहरीर सौंपी और कार्रवाई की मांग की। उसने बताया कि एक वर्ष पूर्व उसने मोहल्ला बजोड़ी टोला गंज रामपुर निवासी शानू खां को डेढ़ लाख रुपये उधार दिए थे। जब उसने रकम मांगी, तो वह टाल-मटोल करने लगा। कहा कि जब वह रकम लेने के लिए उसके घर गया, तो उसने गाली-गलौज कर मारपीट की। बाद में जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिया। इस पर प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर शानू खां व एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। विवेचना के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...