शामली, जून 5 -- बुधवार को शहर के फूल मार्किट निवासी एक फूल विक्रेता से उधारी के रूपये मांगने पर एक बाईक मिस्त्री को मारपीट कर घायल कर दिया गया। पीडित ने अपना मेडिकल परीक्षण कराने के बाद कोतवाली पुलिस से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है। कांधला क्षेत्र के गांव खंद्रावाली निवासी पप्पू पुत्र मुरारी ने शहर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह शहर के बुढाना रोड पर बाईक मिस्त्री है। आरोप है कि सोनू व उसके पिता जयप्रकाश ने बाईक ठीक कराई थी, जिसके 1700 रूपये बकाया थे। बुधवार सवेरे जब वह रूपये मांगने अपनी पत्नी संगीता के साथ पहुंचा तो आरोप है कि दोनों ने उसके साथ मारपीट की और उसको लहुलुहान कर दिया। पीडित ने अपना मेडिकल परीक्षण कराने के बाद कोतवाली पुलिस से मामले में जांच कर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस...