फिरोजाबाद, जुलाई 10 -- जनपद के थाना बसई मोहम्मदपुर क्षेत्र में ससुरालियों द्वारा उधारी के रुपये दामाद से मांगने पर पति ने पत्नी को धारदार हथियार से मारकर लहूलुहान कर दिया। घटना का मुकदमा दर्ज कराया है। प्रेमपुर रैपुरा निवासी रीना 24 को उसके पति हरिमोहन ने लाठी डंडों व धारदार हथियार से मारकर लहूलुहान कर दिया। उसकी चीख पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग एकत्रित हो गए। लोगों ने महिला को पति से बचाया। वह धमकी देकर वहां से भाग गया। पता चलते ही रीना के मायके वाले आ गए। उन्होंने थाने पहुंचकर तहरीर दी। पुलिस ने महिला का मेडिकल कराया है। रीना के मायके वालों की मानें तो हरिमोहन ने ससुरालियों से 50000 रुपये उधार लिए थे। अब मायके में शादी है। उन्होंने रीना से रुपयों के बारे में कहा। रीना ने अपने पति से रुपयों देने की बात कही। इसी बात पर उसने पत्नी को मारपीट ...