अलीगढ़, अगस्त 25 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। देहलीगेट थाना क्षेत्र के नगला महताब में रविवार की रात उधारी के रुपए मांगने पर हमलावरों ने व्यापारी व उसके परिवार हमला कर दिया। घायल व्यापारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पिता-पुत्र समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। नगला महताब निवासी रघुवर सिंह किराना व्यापारी हैं। घर के पास ही उनकी किराने की दुकान है। रोजाना की तरह रविवार की रात वह दुकान पर बैठे थे। तभी एक युवक दुकान पर आ गया। रघुवर ने उधारी के दो हजार रुपए मांगे तो आरोपी गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर अपने साथियों को बुला लिया। आरोपियों न लोहे की रॉड से हमला कर दिया। जिसमें रघुवर का सिर फट गया। बीच-बचाव में आई पत्नी व बच्चों को भी पीट दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी सुनील उर्फ सांपा,राजेंद्र,...