फिरोजाबाद, फरवरी 4 -- थाना खैरगढ़ क्षेत्र में उधारी के रुपए मांगने पर दबंगों ने युवक को मारपीट कर घायल कर दिया। युवक ने मुकदमा दर्ज कराया है। नगला कल्याण निवासी सौदान सिंह भामई निवासी राकेश से उधारी के रुपए मांगने गया था। रुपए मांगने पर राकेश ने गालियां देना शुरू कर दिया। सौदान सिंह ने गाली देने का विरोध किया था तो राकेश ने अपने साथियों के साथ में उसे लाठी डंडों से युवक पर हमला बोल दिया। युवक को पिटता देख कर वहां पर काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। लोगों ने हमलावर को बचाया। सौदान सिंह ने थाने में राकेश उदयवीर संतोष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...