फिरोजाबाद, सितम्बर 29 -- थाना नगला खंगर क्षेत्र के गांव जोरे में उधारी के रुपए मांगने पर दबंगों ने दंपति को बेहरमी से पीट दिया। पीड़ित ने थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। रंजीत सिंह पुत्र पंचम सिंह निवासी नगला जोरे थाना नगला खंगर ने गांव के राजीव पुत्र दलवीर सिंह को 50 हजार रुपए उधार दिए थे। 27 सितम्बर को पीड़ित अपनी पत्नी रूबी देवी के साथ उधारी के रुपए मांगने गया था। वहाँ पर मौजूद राजीव, सुनील पुत्र दलवीर, दलवीर सिंह पुत्र श्रीराम ने दंपति के साथ गाली गलौज शुरू कर दी। जब पीड़ित ने गाली गलौज का विरोध कर रुपये मांगे तो पिता पुत्रों ने मिलकर दंपति के साथ मारपीट कर दी। शोर सुनकर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। मारपीट की घटना में दंपति घायल हो गए। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा...