अलीगढ़, अगस्त 12 -- इगलास, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के गांव करथला में रविवार देर शाम बुजुर्ग दुकानदार को गांव के ही युवक से सामान की उधारी के 250 रुपए मांगना भारी पड़ गया। युवक और उसके 8-10 साथियों ने गाली गलौज करते हुए दुकानदार से मारपीट कर दी। बुजुर्ग को बचाने आए दो लोगों को भी पीट दिया। आरोपियों ने दबंगई दिखाने को पथराव भी कर दिया, जिससे लोगों में भगदड़ मच गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस के आने से पहले ही आरोपी भाग गए। गांव करथला निवासी धर्मवीर ने पुलिस को बताया कि उसके 60 वर्षीय भाई जगत सिंह की गांव में परचून की दुकान है। रक्षाबंधन से पहले गांव के युवक ने दुकान से 250 रुपए का सामान उधार लिया था। वही उधारी के रुपये मांगने पर उसने पहले तो गाली गलौज की। विरोध पर अपने साथियों को बुलाकर मारपीट कर दी। बचाने आए विश्वनाथ और बृजलाल को...