मुरादाबाद, जनवरी 27 -- उधारी के 4.85 लाख रुपये वापस देने के बहाने घर बुलाकर दबंग ने युवक के साथ मारपीट की। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी और उसके दो बेटों समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज किया है। मझोला थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर बिजली घर के पास रहने वाले मोहम्मद यामीन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 24 जनवरी को वह घर पर बैठे थे। उसी दौरान शाम चार बजे जब्बार हुसैन ने कॉल करके कहा कि घर आकर अपने उधार दिए 4 लाख 85 हजार रुपये वापस ले लो। पीड़ित यामीन के अनुसार वह अपने बेटे सुहेल और दामाद मोहम्मद आस के साथ पैसे लेने जब्बार के घर पहुंच गया। वहां आरोपी जब्बार, उसके बेटे शाहवेज और हिफजुल उर्फ हनी ने यामीन के साथ लाठी-डंडों से मारपीट करनी शुरू कर दी। जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। इसके बाद पीड़ित ने थाने में तहरीर दी। एसएचओ मझोला रविंद्र ...