बरेली, नवम्बर 18 -- बरेली, मुख्य संवाददाता। उधार की रकम मांगने पर दबंग ने युवक को जातिसूचक गालियां देकर छत से धक्का दे दिया। इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराकर थाना सीबीगंज में रिपोर्ट लिखाई गई है। सीबीगंज स्थित छोटी बाजार निवासी प्रेमप्रकाश ने पुलिस को बताया कि उनके भाई राजेश के मुकेश पर 900 रुपये उधार थे। सोमवार शाम करीब पांच बजे राजेश अपने रुपये मांगने छोटी बाजार स्थित मुकेश की दुकान पर गया। उस समय पस्तौर निवासी अनिल उर्फ चटक भी मुकेश के साथ बैठा था। उनके भाई ने मुकेश से रुपये मांगे तो अनिल नाराज होकर जातिसूचक गालियां देने लगा। उनके भाई विरोध किया तो अनिल ने उसे छत से धक्का देकर नीचे गिरा दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजन ने उसे निजी एक अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत...