शामली, नवम्बर 20 -- कैराना। मोहल्ला दरबारकलां निवासी नेमचंद ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि जोड़वा कुआं पर उसके बेटे अर्जुन की रेडीमेड की दुकान है। करीब छह महीने पहले मोहल्ले का ही आशीष चार हजार रुपये के कपड़े उधार लेकर गया था। बाद में उसने जब पैसे मांगे, तो वह टरकाने लगा। रुपये वापस नहीं आने पर उन्होंने कोतवाली में तहरीर दी थी, जिस कारण आरोपी उनसे रंजिश रखने लगे थे। नौ नवंबर सुबह करीब साढ़े दस बजे मोहल्ले के ही श्याम सिंह, सन्नी, कीनू , कालू, प्रिंस, रवि और मुंशी हाथों में लाठी डंडे लेकर उनके घर में घुस आए। आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए उनके साथ मारपीट की। बाद में आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...