रुद्रपुर, नवम्बर 18 -- किच्छा, संवाददाता। उधारी के रुपये मांगने पर पड़ोसियों ने किराना व्यवसाई व उसके पुत्रों के साथ मारपीट की। इस घटना में पिता पुत्र घायल हो गये। किराना व्यवसायी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। प्रेम कुमार पुत्र हुलासी राम निवासी सिसई बंडिया वार्ड 3 ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसकी किराने की दुकान है। उसके पड़ोसी पप्पू पुत्र गंगाराम ने उसकी दुकान से उधार सामान ले रखा है। आरोप है कि 16 नवंबर को प्रेम कुमार ने अपने उधारी के रुपये मांगे तब पप्पू ने उसके साथ मारपीट करने पर आमादा हो गया। 17 नवंबर को जब प्रेम कुमार अपनी दुकान खोल रहा था तब पप्पू अपने पुत्र अर्जुन, करन, भाई राजा, भतीजा रचित व राजा की पत्नी निर्मला आदि के साथ लाठी डंडे व धारदार हथियार लेकर दुकान पर आ गया और उसके साथ मारपीट की। इ...