औरैया, नवम्बर 24 -- कस्बे में बकाया धनराशि वापस दिलाने के मामले में दो युवकों ने सोमवार को कोतवाली पहुंचकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर प्राप्त होने की पुष्टि करते हुए जांच शुरू कर दी है। लोहाबाजार निवासी सत्यम कुमार ने तहरीर में बताया कि कस्बे के ही एक युवक को उसने 15 मार्च को एक लाख रुपये उधार दिए थे। युवक ने आलू बेचकर रकम वापस करने की बात कही थी और एक चेक भी दिया था, लेकिन आज तक पैसे वापस नहीं किए। वहीं नवीन बस्ती निवासी आजाद बेग ने भी कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि उसने 24 जुलाई 2023 को ढाई लाख रुपये उधार दिए थे, लेकिन उधार लेने वाले युवक ने वादा करने के बावजूद राशि नहीं लौटाई। दोनों पीड़ितों ने पुलिस से रकम वापस दिलाए जाने की मांग की। कोतवाल मुकेश बाबू चौहान ने कहा कि तहरीर प्राप्त हुई है, मामले की जांच की जा रही है।

हिंद...