बदायूं, जुलाई 13 -- हाइवे पर बिनावर में पेट्रोल पंप के पास सरिया व रॉड से जानलेवा हमला एक लाख की उधारी मांगने पर युवक को मरा समझ कर छोड़ भागे आरोपी फोटो- बिनावर, संवाददाता। कस्बा बिनावर में एक लाख रुपए की उधारी मांगने पर युवक पर धारदार हथियार और लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर दिया गया। युवक की हालत गंभीर है और वह बरेली के एक अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। पीड़ित की ओर से थाने में तहरीर दी गई है, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। नई बस्ती मोहल्ला निवासी दिलीप कुमार सिंह की कस्बे में किसान पेट्रोल पंप के पास सरिया और सीमेंट की दुकान है। दिलीप कुमार ने बताया कि करीब एक माह पहले कस्बे के ही वीरेंद्र पुत्र उजागर को एक लाख रुपये उधार दिए थे। जब दिलीप ने अपने भाई सोनू को रुपए मांगने भेजा तो वीरेंद्र ने इसे अपनी बेइज्जती मान...