अलीगढ़, सितम्बर 9 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। गांधीपार्क थाना क्षेत्र के बाबा कालोनी में उधारी के रुपए मांगने पर युवक को हमलावरों ने लाठी डंडों से पीट दिया। घर से रुपए देने के बहाने बलाया था। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। नगला मसानी निवासी भोला पुत्र धु्रव प्रसाद ने थाने में दर्ज कराए मुकदमे में कहा है कि बीते दिनों इलाके के ही मनोज ने 15 हजार रुपए उधार लिए थे। अब रुपए वापस मांगे तो वह आना-कानी करने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने फोन कर रुपए वापस करने के बहाने बाबा कालोनी में बुला लिया। वहां अपने साथियों के साथ लाठी डंडों से हमला कर दिया। मारपीट में भोला गंभीर रूप से घायल हो गया। वारदात के बाद हमलावर धमकी देते हुए भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी मनोज कुशवाह, पीयूष,...