लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 7 -- थाना हैदराबाद के अन्तर्गत छतौनिया -कैथोला मार्ग पर पांच दिन पूर्व हुए सुहेल हत्याकांड का खुलासा किया है। पुलिस ने हत्या मे शामिल तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से हत्या मे प्रयुक्त कार, चाकू, तीन मोबाइल और एक मृतक का मोबाइल बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि यह वारदात मामूली लेन देन और उधारी के विवाद के चलते हई थी। आरोपियों ने शराब पिलाकर सुहेल की गर्दन रेती और बाद में जानवरों वाले गड्ढे में डालकर डीजल से शव जलाने का प्रयास किया। सीओ गोला रमेश कुमार तिवारी ने बताया कि मृतक सुहेल निवासी वीरेंद्र नगर गोला की हत्या के पीछे मामूली पैसे का विवाद बताया गया है। उन्होंने बताया कि मृतक सुहेल अपने घर का सामान पड़ोस के रहने वाले राम निवास की परचून की दुकान से घर का सामान नगद और उधार लेता था। मार्च 24 मे...