नई दिल्ली, जुलाई 10 -- राजधानी दिल्ली से 23 साल के फरदीन नामक युवक के मर्डर की खबर सामने आई है। हत्या महज 2 हजार रुपयों की खातिर हुई है। दरअसल फरदीन ने आदिल नामक युवक को पैसे उधार दिए थे, जिसे कल देर रात लौटाने की बात कही तो आदिल भड़क उठा और उसने चाकू भौंक दिया। चाकू लगने के कारण फरदीन की मौत हो गई है। घटना जाफराबाद पुलिस थाने के इलाके में हुई है। मृतक की पहचान 23 साल के फरदीन, पुत्र मोहम्मद जफर के नाम से हुई है। वह गली नंबर 20 जाफराबाद, मदीना मस्जिद के पास का रहने वाला है। जानकारी के मुताबिक कल देर रात वह अपने दोस्त जावेद के साथ गली नंबर 10 के पास बारिश से बचने के लिए खड़ा था, तभी उनकी नज़र आदिल (निवासी गली नंबर 10) पर पड़ी, जिसने उनसे पहले 2,000 रुपये उधार लिए थे। यह भी पढ़ें- दिल्ली के 'तीसरे रिंग रोड' का होगा विस्तार, किन इलाकों से हो...