आगरा, जून 21 -- सदर क्षेत्र के नगला परसोती नई आबादी सेवला जाट में उधारी के पैसे मांगना युवक को भारी पड़ गया। आरोपितों ने उसे घर बुलाकर गाली-गलौज करते हुए तलवार और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। युवक के हाथ में गंभीर चोट आई है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित के पिता प्रभुदयाल की तहरीर पर पुलिस ने राजू, करण और अरुण के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रभुदयाल ने बताया कि घटना 16 जून की शाम करीब 6:15 बजे की है। राजू ने उनके बेटे सागर को फोन कर घर बुलाया। जब उसने उधारी के पैसे मांगे तो राजू, करण और अरुण ने उस पर हमला कर दिया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...