पीलीभीत, अप्रैल 30 -- टेंट के उधार किए गए रुपये मांगने गए बाप बेटा को दो भाईंयों ने मिलकर पीट दिया। यही नहीं लोहे की राड से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के गांव तकियादीनार पुर के रहने वाले रवि टेंट का व्यवसाय करते हैं। आठ अप्रैल को कार्यक्रम के चलते एक युवक टेंट का सामान ले गया था। रुपये उधार कर दिए थे। युवक ने रुपये बाद में देने की बात कहते हुए समय मांगा था। आरोप है कि जब वह अपने पिता छत्रपाल के साथ बाइक से रुपये मांगने गया तो युवक ने गाली गलौज शुरु कर दी। विरोध करने पर लात घूंसों से पिटाई कर दी। यही नहीं लोहे की राड से हमला कर घायल कर दिया। बाइक भी जमीन पर गिरा दी। चीख पुकार पर आसपास के लोगों के आने पर हमलावरों ने जान से मारने की धमकी दी और चले गए। पुलिस ने तहर...