वाराणसी, फरवरी 9 -- चौबेपुर, संवाद। एक युवक ने दोस्त से उधार लिया। रुपये चुकता करने के लिए उसी दोस्त समेत एक अन्य युवक के साथ मिलकर खुद के अपहरण की साजिश रची। चौबेपुर पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया। कुकुढ़हां निवासी शेख सैफ, अंबा निवासी राकेश यादव और विशाल यादव तीनों दोस्त हैं और ऑनलाइन सट्टा लगाते हैं। इसके लिए शेख ने विशाल यादव से 30 हजार और राकेश से तीन हजार रुपये उधार लिये थे। बार-बार मांगने पर भी शेख पैसे नहीं लौटा पा रहा था। इसके लिए शेख ने राकेश यादव और विशाल यादव के साथ ही मिलकर खुद के अपहरण की साजिश रची। ताकि घर वालों से पैसे लेकर उधार चुकता कर सके। इसके लिए शेख शुक्रवार को भगतुआ बाजार गया। वहां से एक मोबाइल की दुकान पर पहुंचा। अपना फोन 5 हजार में बेचने की पेशकश की। दुकानदार ने मना किया तो दूसरी दुकान पर पहुंचा।...