आगरा, अगस्त 9 -- मंटोला क्षेत्र में युवक को उधारी के पैसे मांगना महंगा पड़ गया। आरोपित ने साथियों संग युवक के घर पहुंच कर मारपीट कर दी। जान से मारने की नियत से अवैध असलाह से गोली दाग दी। वह बाल,बाल बचा। शोर शराबा सुनकर आस पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मुकदमा मुंडापाड़ा मंटोला निवासी जावेद ने दर्ज कराया है। आरोप है कि वह अपने कारोबार के उधार के पैसे मांगने जुनैद निवासी मंटोला के घर पर गए थे। वहां जुनैद में भला बुरा बोलकर उन्हें पैसे देने से इंकार कर दिया। पीड़ित ने कहा कि घर पर शेर मत बनों। इससे आरोपित भड़क गया। अपने साथी जफर, उवेश, जैद, आमेर को लेकर पीड़ित के घर पहुंच गया। इन सभी के हाथ में सरिया और लाठी डंडे थे। आरोपित कहने लगा कि अब तेरे घर आ गए। बता क्या करेगा। आगे से तकादा किया तो छोड़...