अंबेडकर नगर, फरवरी 1 -- दुलहूपुर, संवाददाता। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के डीह भियांव में उधार के पैसे मांगने पर मनबढ़ युवक ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर दुकानदार की पिटाई कर दी। युवक ने दुकानदार की मोबाइल व दो हजार रुपए ले लिए। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध चोरी व मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। डीहभियांव चिवटहिया निवासी प्रवेश पुत्र फूलचन्द ने कोतवाली पुलिस को दिए तहरीर में कहा है कि मरहरा चौराहे पर उसकी पान की दुकान है। मरहरा सोसायटी निवासी राकेश यादव पुत्र रामअजोर के पास उसका 60 रुपए बकाया था। बीते रविवार को उधार का पैसा मांगने पर राकेश व उसके दो साथियों ने उस पर हमला बोल दिया और उसकी पिटायी करते हुए मोबाइल व दो हजार रुपया ले लिया। पिटायी से दुकानदार को गम्भीर चोटें आई हैं। कोतवाल संतोष कुमार सिं...