लखीमपुरखीरी, फरवरी 6 -- गोला गोकर्णनाथ। उधारी का पैसा मांगने पर उधार रुपया देने वाले से गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी गई पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। शहर की स्टेशन रोड निवासी उमाचरन पुत्र राधेश्याम ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भदेड़ निवासी सिकन्दर अली ने उससे तीन लाख रूपये लिए थे कहा था कि वह यह रुपये एक माह में ही वापस कर देगा। जब दो माह तक पैसे वापस नहीं किये तो तगादा किया, तब वह टाल मटौल करने लगा। इसके बाद 30 दिसम्बर की शाम 7 बजे अलीगंज रोड पर अम्बेडकर चौराहा के पास सिकन्दर और परवेज ने उसे रोका और पैसे न देने की बात कहकर गाली गलौज करते हुये जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...